Kangana Ranaut Biography hindi,his age,blockbuster Movies,Movies,husband,family,sister,brother,father,mother,carries,awards,income,house,car collections.
दोस्तों बालीवुड में ऐसे बहुत कम एक्टर है जो सबके मुंह पर सच बोलने का हिम्मत रखते हैं जिनमें से एक कंगना राणावत भी है।
लेकिन उनको अपनी सच्चाई के कारण बॉलीवुड में कोई खास मुकाम हासिल नहीं हो सका है अभी तक।
कंगना राणावत एक जीती - जागती एग्जांपल है बॉलीवुड में नेपोटिज्म का ,जिसके चलते इतनी टैलेंटेड एक्ट्रेस को आज दबा के रखा गया है और कई बार तो इन्हें बड़े-बड़े दिग्गज प्रोड्यूसर की ओर से साइको तक बनाने की कोशिश की गई ।
फिर भी कंगना राणावत ने आज तक हार नहीं मानी और हमेशा सच का साथ दिया है और सुशांत सिंह जैसे बेसहारा एक्टर के साथ खड़ी हुई है।
दोस्तों आज की इस लाइफ़स्टाइल ब्लॉग में हम बात करेंगे बॉलीवुड क्वीन कंगना राणावत की।
दोस्तों कंगना का निक नेम है अरशद और OTA यानी कि one take actor कंगना का जन्म 23 मार्च 1986 को भांबल भारत में हुआ था और 2020 के अनुसार इनकी उम्र 33 वर्ष हो चुकी है ।
बचपन में स्कूल की पढ़ाई देव स्कूल चंडीगढ़ में की। रिपोर्ट के अनुसार बताया जाता है कि कंगना पढ़ाई में बहुत ही अच्छी थी और उनके माता-पिता चाहते थे कि वह बड़ी होकर एक डॉक्टर बने।
इसके चलते कंगना पर इस बात का प्रेशर भी डाला जाता था कि उन्हें बड़े होकर डॉक्टर ही बनना है और आखिरकार इस प्रेशर से तंग आकर उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और घर से भाग गई।
घर से भागने के बाद उन्हें मॉडलिंग और एक्टिंग करने का शौक हुआ । जिसके चलते हुए उन्होंने मन बना ही लिया कि मुझे कुछ भी करके ऐक्टर ही बनना है। अब वे पेशे से एक्टर, मॉडल और फिल्ममेकर है।
अब चलिए बात कर लेते हैं कंगना की Carrier की। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी जब पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ गई थी तो वहां पर दूसरी लड़कियों को मॉडलिंग करते हुए देखकर। उन्होंने भी मॉडलिंग करना शुरू कर दिया।
उन्होंने काफी साल मॉडलिंग की फिर उसके बाद 2006 में बॉलीवुड में पहली बार कदम रखा और उनके पहले मूवी का नाम था गैंगस्टर उनकी पहली ही मूवी बॉक्स ऑफिस पर आते ही सुपर हिट हुई ।
गैंगस्टर मूवी के बाद कंगना की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई। लेकिन इस मूवी में कंगना को लीड रोल करने के लिए काफी स्ट्रगल करनी पड़ी थी।
सन् 2007 में कंगना की नई मूवी लाइफ इन ए मेट्रो रिलीज हुई और इस मूवी ने भी बॉक्स ऑफिस में आते ही धूम मचा दी। कंगना को अपने एक्टिंग करियर में सबसे ज्यादा शोहरत 2008 की मूवी फैशन से मिली। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी।
इस मूवी के बाद बॉलीवुड में कुछ साल काम करने के बाद कंगना ने तेलुगु मूवीस में भी काम करना स्टार्ट कर दिया।
उनके तेलुगू डेब्यू मूवी का नाम था एक निरंजन जो 2009 में रिलीज हुई थी लेकिन यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई।
तेलुगु मूवीस में सक्सेस ना मिलने के कारण कंगना रावत ने बॉलीवुड में पुनः कदम रखा और काफी साल तक कंगना ने केवल सिर्फ और सिर्फ बॉलीवुड में काफी फ्लॉप मूवीस दी।
फिर सन् 2014 में इनकी क्वीन मूवी रिलीज हुई और यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर आते ही सुपरहिट हुई । यह इनके कैरियर की आज तक की सबसे ज्यादा सुपरहिट मूवी है।
तनु वेड्स मनु मूवी को इनके एक्टिंग करियर का टर्निंग प्वाइंट भी कहा जा सकता है।
उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में बहुत सारे हिट मूवी दी है जिनके नाम हैं
• तनु वेड्स मनु
• राज
• क्वीन
• सूटआउट एट वडाला
दोस्तों आपको कंगना की कौन सी मूवी पसंद है कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
अब चलिए बात कर लेते हैं कंगना के अवॉर्ड्स के बारे में कंगना को बहुत सारे अवॉर्ड्स मिल चुके हैं डिफरेंट - डिफरेंट कैटिगरीज में।
![]() |
Image sources by wikipedia-kangana ranuat Biography |
Kangana Ranaut Biography hindi | कंगना राणावत जीवनी
लेकिन उनको अपनी सच्चाई के कारण बॉलीवुड में कोई खास मुकाम हासिल नहीं हो सका है अभी तक।
कंगना राणावत एक जीती - जागती एग्जांपल है बॉलीवुड में नेपोटिज्म का ,जिसके चलते इतनी टैलेंटेड एक्ट्रेस को आज दबा के रखा गया है और कई बार तो इन्हें बड़े-बड़े दिग्गज प्रोड्यूसर की ओर से साइको तक बनाने की कोशिश की गई ।
फिर भी कंगना राणावत ने आज तक हार नहीं मानी और हमेशा सच का साथ दिया है और सुशांत सिंह जैसे बेसहारा एक्टर के साथ खड़ी हुई है।
दोस्तों आज की इस लाइफ़स्टाइल ब्लॉग में हम बात करेंगे बॉलीवुड क्वीन कंगना राणावत की।
कंगना राणावत का जन्म , बचपन, स्कूली शिक्षा :-
दोस्तों कंगना का निक नेम है अरशद और OTA यानी कि one take actor कंगना का जन्म 23 मार्च 1986 को भांबल भारत में हुआ था और 2020 के अनुसार इनकी उम्र 33 वर्ष हो चुकी है ।
बचपन में स्कूल की पढ़ाई देव स्कूल चंडीगढ़ में की। रिपोर्ट के अनुसार बताया जाता है कि कंगना पढ़ाई में बहुत ही अच्छी थी और उनके माता-पिता चाहते थे कि वह बड़ी होकर एक डॉक्टर बने।
इसके चलते कंगना पर इस बात का प्रेशर भी डाला जाता था कि उन्हें बड़े होकर डॉक्टर ही बनना है और आखिरकार इस प्रेशर से तंग आकर उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और घर से भाग गई।
Modaling और Acting करने की रुचि और सफलता(success) :-
घर से भागने के बाद उन्हें मॉडलिंग और एक्टिंग करने का शौक हुआ । जिसके चलते हुए उन्होंने मन बना ही लिया कि मुझे कुछ भी करके ऐक्टर ही बनना है। अब वे पेशे से एक्टर, मॉडल और फिल्ममेकर है।
Kangana Ranaut (hindi Biography) का carrier :-
अब चलिए बात कर लेते हैं कंगना की Carrier की। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी जब पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ गई थी तो वहां पर दूसरी लड़कियों को मॉडलिंग करते हुए देखकर। उन्होंने भी मॉडलिंग करना शुरू कर दिया।
उन्होंने काफी साल मॉडलिंग की फिर उसके बाद 2006 में बॉलीवुड में पहली बार कदम रखा और उनके पहले मूवी का नाम था गैंगस्टर उनकी पहली ही मूवी बॉक्स ऑफिस पर आते ही सुपर हिट हुई ।
गैंगस्टर मूवी के बाद कंगना की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई। लेकिन इस मूवी में कंगना को लीड रोल करने के लिए काफी स्ट्रगल करनी पड़ी थी।
सन् 2007 में कंगना की नई मूवी लाइफ इन ए मेट्रो रिलीज हुई और इस मूवी ने भी बॉक्स ऑफिस में आते ही धूम मचा दी। कंगना को अपने एक्टिंग करियर में सबसे ज्यादा शोहरत 2008 की मूवी फैशन से मिली। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी।
इस मूवी के बाद बॉलीवुड में कुछ साल काम करने के बाद कंगना ने तेलुगु मूवीस में भी काम करना स्टार्ट कर दिया।
उनके तेलुगू डेब्यू मूवी का नाम था एक निरंजन जो 2009 में रिलीज हुई थी लेकिन यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई।
तेलुगु मूवीस में सक्सेस ना मिलने के कारण कंगना रावत ने बॉलीवुड में पुनः कदम रखा और काफी साल तक कंगना ने केवल सिर्फ और सिर्फ बॉलीवुड में काफी फ्लॉप मूवीस दी।
फिर सन् 2014 में इनकी क्वीन मूवी रिलीज हुई और यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर आते ही सुपरहिट हुई । यह इनके कैरियर की आज तक की सबसे ज्यादा सुपरहिट मूवी है।
तनु वेड्स मनु मूवी को इनके एक्टिंग करियर का टर्निंग प्वाइंट भी कहा जा सकता है।
4 Best blockbuster movies :-
उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में बहुत सारे हिट मूवी दी है जिनके नाम हैं
• तनु वेड्स मनु
• राज
• क्वीन
• सूटआउट एट वडाला
दोस्तों आपको कंगना की कौन सी मूवी पसंद है कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Awards (अवार्ड्स) :-
अब चलिए बात कर लेते हैं कंगना के अवॉर्ड्स के बारे में कंगना को बहुत सारे अवॉर्ड्स मिल चुके हैं डिफरेंट - डिफरेंट कैटिगरीज में।
• IIFA award for best actress- 2015 (queen movie)
• IIFA award for best supporting actress - 2009(fashion)
• Guild award for best actress in a supporting.. - 2009(fashion)
• Bollywood movie award - best female debut- 2007(Gangstar)
• Stardust award for superstar of tommorow..- 2007(Gangstar)
• Stardust award for best supporting actress- 2009(fashion)
• CNN-IBN indian of the year special achieve..- 2015,16
• Stardust award for breakthrough performan...- 2008(life in a metro)
• IIFA award for star debut of the year female - 2007(Gangstar)
• Stardust award for best actress - 2014(queen)
Kangana ranaut(Biography in hindi) की family (परिवार) :-
अब चलिए आपको कंगना की फैमिली के बारे में बताते हैं कंगना के फैमिली से उनके
• पिता का नाम(Father's name) - अमरदीप राणावत
• माता का नाम(Mother's name) - आशा राणावत
• कंगना की एक बहन(sister) भी है जिनका नाम है रंगोली राणावत , और उनके भाई(brother) का नाम अक्षित राणावत है।
• कंगना राणावत के पति(husband) Nitish Tiwari है जो कि एक मूवीस डायरेक्ट है।
Income (आय) :-
कंगना राणावत की income , कंगना एक मूवी करने के 11 करोड़ चार्ज करती है।
इनका ज्यादा इनकम ब्रांड एंडोर्समेंट (brand andorsment) में से आती है जिसका डेढ़ करोड़ चार्ज लेती है । इसके अलावा इनकी नेट वर्थ 100 करोड़ रुपए है।
House(घर):-
चलिए उनके हाउस के बारे में बात कर लेते हैं।
कंगना मुंबई के 4 बीएचके अपार्टमेंट में रहती है जिसकी प्राइस 20 करोड़ रुपए है। जोकि दिखने में काफी अच्छा और प्रोफेशनल है।
Kangana Ranaut (hindi life story) का car collection:-
अब कंगना के कार कलेक्शन के बारे में बात कर लेते हैं।
कंगना के पास बीएमडब्ल्यू 730ld कार है जिसकी प्राइस डेढ़ करोड़ रुपया , Mercedes GLE 350d कार जिसकी प्राइस है 90 लाख रुपया और इसके अलावा Audi Q3 कार भी है जिसकी कीमत 40 लाख है।
निष्कर्ष:-
यह थी कंगना राणावत की लाइफ स्टाइल स्टोरी , इन्होने हमेशा सच का साथ दिया । अपनी निडरता पूर्वक ने नेपोटिसम के खिलाफ रही। और सुशांत जैसे बेसहारा ऐक्टर का साथ दिया।
उम्मीद है दोस्तों आपको Kangana Ranaut की hindi Biography पसंद आई होगी।
अगर आपको यहां लाइफ स्टोरी अच्छी लगी हो तो हमें फॉलो जरूर करें। ताकि आपको ऐसे ही life story और मिलती रहे ।
और पढ़े:-
Biography of mahatama gandhi in hindi
7 टिप्पणियां
Thanks for the information.If you want more click on our website.
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक ने हटा दिया है.
जवाब देंहटाएंHi,
जवाब देंहटाएंI respect you and I like your website as well.It’s an insightful platform.
I see here a nice details
It’s useful to me.
Write More for us,
thank you very much
bye
Very nice article and its very useful for me!
जवाब देंहटाएंSoundproofing Solutions Australia
nice article you so good
जवाब देंहटाएंLifestyle jiwani
I really appreciate your article because it's too good to read
जवाब देंहटाएंI have my own website check IT out
https://celebritywikin.blogspot.com
I really appreciate your article because it's too good to read the name of
जवाब देंहटाएंhttps://celebritywikin.blogspot.com
टिप्पणी पोस्ट करें